परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था ठीक रहे, परीक्षार्थियों की सुविधाएं हों सर्वोपरि : डॉ ताराचंद
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था ठीक रहे, परीक्षार्थियों की सुविधाएं हों सर्वोपरि : डॉ ताराचंद
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में माध्यमिक और इंटरमीडिएट, परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधी बैठक हुई. बैठक में माध्यमिक परीक्षा में शामिल होनेवाले 8119 परीक्षार्थियों और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5142 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण पर विचार-विमर्श संबंधित सदस्यों के साथ की गयी. बैठक में पेशरार प्रखंड के माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की सुविधा को लेकर परीक्षा केंद्र निकट प्रखंड किस्को में निर्धारित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया़ इसी प्रकार कुड़ू के चिरी में टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर को परीक्षा केंद्र के रूप में चयन करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त एकलव्य आवासीय विद्यालयों में भी संभावित परीक्षा केंद्र की तैयारी को लेकर समीक्षा व आवश्यक भौतिक जांच कर लिये जाने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित मानकों का अनुपालन सभी परीक्षा केंद्रों में किया जाये. किसी भी परीक्षा केंद्र की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त न रहे, इसकी पूर्व में ही जांच कर ले़ं सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था परीक्षा के दौरान अवश्य रहे. परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में परीक्षार्थियों के सुविधा का ध्यान रखा जाये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, संबंधित सदस्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
