बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया

By SHAILESH AMBASHTHA | October 14, 2025 9:40 PM

कैरो़ सहायक विद्युत अभियंता मो जीशान अहमद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नरौली व खंडा गांव में अवैध बिजली चोरी को लेकर सघन छापेमारी की गयी़ इस दौरान नरौली निवासी रबिल अंसारी, मनीर अंसारी, सदाम अंसारी तथा खंडा निवासी ईश्वर उरांव को अवैध बिजली उपयोग करते हुए पाया गया़ चारों पर जुर्माना तय कर उनके खिलाफ कैरो थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा़ छापेमारी दल में बिलिंग सुपरवाइजर जौहर अंसारी, तकनीकी सहायक कुड़ू कौशल किशोर राम, मानव दिवस कर्मी मजूल अंसारी, बैकुंठ शुक्ला, खुर्शीद अंसारी तथा कैरो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे़ लक्ष्य निर्धारण कर नियमित रूप से कठिन परिश्रम करने से मिलती है सफलता : आशीष पाठक कुड़ू़. जेपीएससी 11-13 में 231वां रैंक हासिल करने वाले पलामू निवासी प्रशिक्षु अधिकारी आशिष कुमार पाठक मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी पहुंचे, जहां विद्यालय प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास करना आवश्यक है़ कक्षा छह से 12 तक की एनसीइआरटी पुस्तकें प्रतियोगिताओं की तैयारी में मददगार हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कहा कि ऐसे सफल व्यक्तियों के संबोधन से बच्चों में उत्साह और नयी ऊर्जा का संचार होता है. आशिष पाठक ने नियमित अध्ययन, योजना बनाकर तैयारी करने और शिक्षकों का सम्मान करने की अपील की. मौके पर कई शिक्षक और स्टाफ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है