किसी कार्यक्रम को प्रस्तुत करते समय बाॅडी लैंग्वेज पाॅजिटिव रखना चाहिए : एसडीपीओ

किसी कार्यक्रम को प्रस्तुत करते समय बाॅडी लैंग्वेज पाॅजिटिव रखना चाहिए : एसडीपीओ

By SHAILESH AMBASHTHA | November 19, 2025 9:13 PM

लोहरदगा़ भारत स्काउट और गाइड की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी ग्रैंड फाइनल डायमंड जुबिली का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर 15 वृंदावन योजना में किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इस विशेष जंबूरी में लोहरदगा जिले से सह सचिव मुमताज अहमद के नेतृत्व में 46 स्काउट और गाइड 21 नवंबर को ट्रेन से लखनऊ रवाना होंगे. प्रतिभागी स्किलोरामा, परेड, साहसिक प्रदर्शन, प्रदर्शनी, पायोनियरिंग प्रोजेक्ट, फूड्स, ग्रैंड कैंप फायर और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने बच्चों को झारखंड की संस्कृति बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए एक मांदर प्रदान किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामना दीं. उर्सलाइन कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में जंबूरी की तैयारी कर रहे बच्चों से एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा मिलीं. उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वयं भी स्कूल के समय भारत स्काउट और गाइड का हिस्सा रही हैं. गाइडिंग ने उन्हें अनुशासन सिखाया, जो आज उनके करियर में महत्वपूर्ण साबित हुआ है. उन्होंने बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज रखने और मन को एकाग्र कर कार्य करने की सलाह दी. कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग स्कूली पढ़ाई के साथ बेहतर भविष्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है. जंबूरी में उर्सुलाइन कांवेंट बालिका उच्च विद्यालय और लूथरन उच्च विद्यालय, लोहरदगा के स्काउट-गाइड शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है