केवड़िया पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा सदस्यों का भव्य स्वागत

भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन सदस्यीय सदस्य शुक्रवार को गुजरात के केवड़िया पहुंचे.

By VIKASH NATH | November 28, 2025 9:52 PM

फोटो . युनिटी आफ स्टेच्यू के पास मौजूद लोग कुड़ू लोहरदगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन सदस्यीय सदस्य शुक्रवार को गुजरात के केवड़िया पहुंचे. इस टीम में भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अजातशत्रु जिला अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार व प्रखंड अध्यक्ष सरजू कुमार साहू शामिल हैं. झारखंड से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में झारखंड के टीम कई सदस्य शामिल हैं, जहां देशभर के सात राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड व उत्तर प्रदेश से 368 लोग शामिल हो रहे हैं. यूनिटी मार्च में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म स्थल करमसद से 152 किलोमीटर का पद यात्रा चयनित सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें जगह-जगह सभी का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु ने कहा कि केंद्र सरकार यूनिटी मार्च यात्रा के जरिये पूरे भारत के लोगों को जोड़ने का काम कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश भर के युवा गुजरात के केवड़िया पहुंच रहे हैं और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ उनके विचारधारा को अपने जीवन में आत्मसात करने का कोशिश करेंगे.मौके पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है