बॉक्साइट माइंस की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
बॉक्साइट माइंस की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
लोहरदगा़ झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति तथा माइंस सांसद प्रतिनिधियों की टीम ने ऊपर पाठ क्षेत्र के विभिन्न माइंस का निरीक्षण किया. इसमें हिंडालको कंपनी द्वारा संचालित कुजाम माइंस, चिरुडीह माइंस, गुरदारी माइंस तथा व्यवसायी ज्ञानचंद अग्रवाल द्वारा संचालित प्राइवेट माइंस का मुख्य रूप से दौरा किया गया. मौके पर बताया गया कि ज्ञानचंद अग्रवाल द्वारा संचालित माइंस के निरीक्षण के बाद माइंस संचालन एवं ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर माइंस स्टाफ और ट्रक चालकों से चर्चा की गयी. लोगों ने आरोप लगाया कि यह प्राइवेट माइंस ओनर सभी का शोषण कर रहा है. ट्रक ओनरों को कम भाड़ा दिया जाता है और खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों के नाम पर अवैध राशि भी ली जाती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्ञानचंद अग्रवाल से संपर्क कर बातचीत करने का निर्णय लिया गया. टीम ने हिंडालको कंपनी के कुजाम माइंस का भी निरीक्षण किया. यहां माइंस प्रबंधक से मुलाकात कर समस्याएं साझा की गयीं. ट्रिप से जुड़े मुद्दे पर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि पिछले कुछ महीनों से ट्रक मालिकों को ट्रिप नहीं मिल रही थी, जिसके कई कारण थे. अब उन कारणों का समाधान कर लिया गया है.समिति ने अन्य बॉक्साइट माइंस का भी दौरा किया और वहां की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. निरीक्षण दौरे में इरशाद अहमद, अनवर अंसारी, काजू कुरैशी, संजय कुमार, संतोष साहू, मंटू कुमार, खुर्शीद आलम, साजिद खान, असीम बबलू, आजाद खान, नौशाद खान, माजिद चौधरी, जसीम खान, बरकत अंसारी, रफीक मियां, कृष्ण चिक, अनमोल टोप्पो समेत कई सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
