.गांजा पीने से मना किया, तो वृद्ध की जान ले ली, गिरफ्तार

सेन्हा थाना क्षेत्र के डोका ग्राम में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना हुई.

By VIKASH NATH | November 28, 2025 9:51 PM

फोटो. गिरफ्तार अपराधी सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के डोका ग्राम में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना हुई. गांव के 90 वर्षीय बलदेव उरांव की हत्या उनके ही गांव के युवक हेमंत भगत उर्फ मोटू (25 वर्ष) ने कर दी. जानकारी के अनुसार, हेमंत भगत बलदेव उरांव के घर सोने गया था. वहां उसने गांजा पीते समय धुआं वृद्ध के मुंह पर उड़ाया. इस पर वृद्ध ने उसे गांजा पीने से मना किया. बात बढ़ने पर दोनों में कहा-सुनी हुई और गुस्से में आकर युवक ने चाकू से हमला कर वृद्ध की मौके पर ही हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीरज झा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. वहीं आरोपी को पुलिस ने फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया. उसके विरुद्ध सेन्हा थाना कांड संख्या 112/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के कल्याण थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है. पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है