अंजुमन इस्लामिया के प्रतिनिधिमंडल ने धीरज प्रसाद साहू को जन्मदिन की बधाई दी
अंजुमन इस्लामिया के प्रतिनिधिमंडल ने धीरज प्रसाद साहू को जन्मदिन की बधाई दी
लोहरदगा़ अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व राज्यसभा सांसद सह समाजसेवी धीरज प्रसाद साहू के आवास पर पहुंचा और उनके जन्मदिन पर अंगवस्त्र एवं गमले में पौधा भेंट कर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने सामाजिक सद्भाव, सौहार्द और सहयोग की परंपरा को और मजबूत करने की बात कही. मुलाकात के दौरान हजरत बाबा दुखन शाह (रहमतुल्लाह अलैह) के 101वें उर्स शरीफ के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उर्स शहर की गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी रहती है. उन्होंने उर्स की तैयारियों, व्यवस्थाओं, सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग की जानकारी देते हुए धीरज प्रसाद साहू से मार्गदर्शन की अपेक्षा जतायी. धीरज प्रसाद साहू ने अंजुमन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोहरदगा की साझा संस्कृति और भाईचारे को आगे बढ़ाने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने उर्स के सफल आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. प्रतिनिधि मंडल में अंजुमन इस्लामिया जेनरल काउंसिल के नाजिम-ए-आला हाजी अब्दुल जब्बार, नायब सदर सैयद आरिफ हुसैन बबलू, मोजम्मिल अंसारी, वासिफ कय्यूम, शमीम साहब, अब्दुल कादिर, सेराज अंसारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल की इस मुलाकात को जिले में कौमी एकता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
