किस्को में धूमधाम से अगहन जतरा का समापन

किस्को में धूमधाम से अगहन जतरा का समापन

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 8:29 PM

किस्को़ परहेपाठ पंचायत के किस्को मुख्य चौक स्थित बाजार टाड़ में ऐतिहासिक अगहन जतरा का आयोजन जतरा समिति के अध्यक्ष दुर्गा उरांव की अगुवाई में किया गया़ इसके मुख्य अतिथि मुखिया जतरु उरांव और महावीर उरांव थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कुड़ुख और अन्य पारंपरिक गीतों पर लोग थिरकते नजर आये. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बैज पहनाकर किया गया. जतरा में कई गांवों के खोड़हा दलों ने भाग लिया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर आदिवासी संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत कीं. इस दौरान लोग झूमते-गाते नजर आयें. समिति ने खोड़हा दलों को पुरस्कृत किया. इसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मौके पर मुखिया जतरु उरांव ने कहा कि जतरा का आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाने और आदिवासी संस्कृति को संजोये रखने का माध्यम है. यह आदिवासी समाज की पहचान और गौरव का प्रतीक है. मौके पर दुर्गा उरांव, हरिनंदन उरांव, मुनिया उरांव, अंजू देवी, अनिता लकड़ा, रामपाल उरांव, संजीत उरांव, उमेश उरांव, देवठान उरांव, किशोर उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है