जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रखंड स्तर पर होगा एडमिट कार्ड का वितरण

जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रखंड स्तर पर होगा एडमिट कार्ड का वितरण

By SHAILESH AMBASHTHA | December 1, 2025 8:00 PM

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के जोगना स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का वितरण जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. जेएनवी जोगना के प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने बताया कि जिले के सातों प्रखंडों से कुल 1970 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इसमें किस्को से 270, कुड़ू से 357, लोहरदगा 373, भंडरा 246, सेन्हा 372, कैरो 201 और पेशरार से 151 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा प्रवेश परीक्षा से वंचित न रह जाये, इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा समय पर एडमिट कार्ड वितरित किये जायेंगे. प्राचार्य ने बताया कि कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी. परीक्षा शहरी क्षेत्र के सात केंद्रों एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मंजुरमती उच्च विद्यालय, कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, चुन्नीलाल उच्च विद्यालय और बालिका उच्च विद्यालय में होगी. उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों से निर्धारित तिथि पर समय से उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होने की अपील की है. जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा देने में परेशानी न हो़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है