चलती ट्रेन के सीढ़ी पर बैठा युवक घायल

कूडू थाना क्षेत्र के बोदा स्टेशन में सासाराम ट्रेन से लोहरदगा आ रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 8:26 PM

लोहरदगा. कूडू थाना क्षेत्र के बोदा स्टेशन में सासाराम ट्रेन से लोहरदगा आ रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी अनुसार गढ़वा निवासी 26 वर्षीय बबलू कुमार सासाराम ट्रेन पर सवार हो लोहरदगा स्टेशन आ रहा था. इसी क्रम में वह बोगी के सीढ़ी में बैठकर सफर कर रहा था,जैसे ही ट्रेन ने बोदा स्टेशन में प्रवेश की युवक का पैर प्लेटफार्म से टकराकर चोटिल हो गया, जिससे युवा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद आरपीएफ की टीम ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है