अपने देश का गौरव, संस्कृति व महापुरुषों को जानने वाला समाज जागरूक कहलाता है : अरुण सिंह
अपने देश का गौरव, संस्कृति व महापुरुषों को जानने वाला समाज जागरूक कहलाता है : अरुण सिंह
लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में नगर भवन में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्वलन कर की. कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि पूरे देश को अपनी संस्कृति, गौरव और महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व से परिचित कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मात्र 25 वर्ष की आयु में बिरसा मुंडा ने ऐसे कार्य किये, जिसके कारण लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया. अरुण सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को मुक्त कराने के लिए सभी समाज के लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया था. वे बड़े समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने लोगों को नशापान से दूर रहने, बच्चों को शिक्षित करने, अपनी संस्कृति की रक्षा करने और समाज में एकता बनाये रखने की सीख दी. उन्होंने कहा कि अपने महापुरुषों, संस्कृति और गौरव को जानने वाला समाज ही सचमुच जागरूक कहलाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के कई स्थानों पर महापुरुषों की भव्य प्रतिमाएं स्थापित करायी गयीं और उनकी जयंती मनाने की परंपरा शुरू की गयी ताकि देश के लोग अपने पूर्वजों और राष्ट्र निर्माताओं के बारे में जान सकें. कांग्रेस ने 70 साल शासन किया, पर महापुरुषों को सम्मान देने की पहल नहीं की : उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार से पहले भी कई सरकारें आयीं, कांग्रेस ने 70 साल शासन किया, लेकिन महापुरुषों को सम्मान देने की पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के संघर्षों की बदौलत देश आजाद हुआ है और बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. आज 21 राज्यों में पार्टी की सरकार है. बिहार में मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री के विकास कार्यों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि देश के खजाने पर सबसे पहला अधिकार शोषितों, गरीबों और वंचितों का है. झारखंड में चल रही अधिकांश बड़ी विकास योजनाएं केंद्र सरकार की देन हैं. उन्होंने आवास योजना, भारत माला योजना, जल-जीवन मिशन, अनाज योजना, वंदे भारत रेल परियोजना और एकलव्य विद्यालय सहित कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश का सर्वांगीण विकास है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत और जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने भी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पशुपति नाथ पारस ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल उरांव ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश भास्कर, प्रवीण कुमार सिंह, ओम सिंह, गंगोत्री कुजूर, श्रीचंद प्रजापति, ब्रज विहारी प्रसाद, राकेश प्रसाद, राज मोहन राम, अजय पंकज, हर्षनाथ महतो, जगनंदन पौराणिक, अमित लोहरा, पवन तिग्गा, बाल कृष्णा सिंह, नवीन कुमार टिंकू, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, राज कुमार वर्मा, लक्ष्मी नारायण भगत, त्रिवेणी दास, बाल्मीकि कुमार, राजकुमार मुंडा, विवेक चौहान, विश्वजीत भारती, मिथुन तामेड़ा, रामकुमार खेरवार, अशोक साहू, सचिन कुमार, सुरेश बैठा, अमरनाथ भगत, सामेला भगत, परमेश्वर भगत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
