एनसीसी का 78 वां स्थापना दिवस मनाया गया
डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया लोहरदगा में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 78 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.
फोटो कार्यक्रम में शामिल कैडेट लोहरदगा. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया लोहरदगा में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 78 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक झारखंड नेवल यूनिट एनसीसी के ट्रूप संख्या 15 और दो झारखंड एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रांची ट्रूप संख्या 27 के कैडेट्स ने देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की शपथ ली. साथ ही साथ एनसीसी कैडेटों द्वारा देशभक्ति नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर एनसीसी एयरफोर्स के अनिमा कुमारी, जेडब्लू और राजेंद्र साहू ,जेडी और एनसीसी नेवी के शिल्पा भगत ,जेडब्लू , अंशु उरांव जेडी को इस वर्ष का बेस्ट कैडेट्स अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल ने कहा कि 1948 से एनसीसी ने निरंतर देश सेवा के समर्पण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है और एनसीसी एक त्रिस्तरीय स्वैच्छिक सैन्य संगठन है. जिसमें कैडेटों का चरित्र निर्माण कर देश के अच्छे नागरिक के रूप में योगदान का गुण सिखाया जाता है. एनसीसी एयर फोर्स प्रथम अधिकारी तरुण कुमार ने कहा कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी , अनुशासन,भाईचारा , निस्वार्थ सेवा की भावना विकसित करता है. वहीं एनसीसी नेवी अधिकारी सुभाष चंद्र कौशल ने कहा कि एनसीसी भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है जो स्कूलों और कॉलेज में छात्रों को देशभक्ति और नेतृत्व गुण सिखाता है. साथ ही उन्हें बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण भी प्रदान करता है. वही भूतपूर्व सैनिक और नदिया स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र धर्मराज महतो ने कहा कि एनसीसी लेने से सेना में जाने का एक मार्ग मिलता है और युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत होती है .इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निश्छल मिंज, अनूप राणा ने सभी कैडेट्स के उज्वल भविष्य कि कमाना की. कार्यक्रम में अंत में एनसीसी गीत गाकर देश में एकता का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
