सेवा अधिकार सप्ताह के तहत 450 आवेदन प्राप्त, ग्रामीणों को मिली राहत
सेवा अधिकार सप्ताह के तहत 450 आवेदन प्राप्त, ग्रामीणों को मिली राहत
भंडरा़ भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो पंचायत के सोमवार बाजार बगीचा परिसर में सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण सुबह से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं और आवेदनों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अधिकारियों और जीवनी समूह की महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में लगभग 450 आवेदन प्राप्त हुए़ इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड सुधार, मनरेगा जॉब कार्ड, आवास योजना, किसान सम्मान निधि, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन प्रमुख रहे. कई मामलों में मौके पर ही दस्तावेजों की जांच कर त्वरित कार्रवाई की गयी, जबकि शेष आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया गया. पात्र लाभुक को गांव स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध हों : जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र लाभुक को गांव स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध हों. जिला पशुपालन पदाधिकारी रमेश उरांव ने पशुधन विकास, कृत्रिम गर्भाधान व टीकाकरण योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ प्रतिमा कुमारी व अंचल अधिकारी दुर्गा कुमार ने आवेदनों की समीक्षा कर कर्मियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. जिप सदस्य राजमणि उरांव व प्रमुख बरिया देवी ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. मुखिया ममता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बिपता उरांव, उप मुखिया अशोक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय कर्मी उपस्थित थे. अंत में अधिकारियों ने ग्रामीणों से दलालों से दूर रहने की अपील की, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
