लोहरदगा में कर्फ्यू जारी, हालात सामान्य बनाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती

लोहरदगा : लोहरदगा में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं के बाद कर्फ्यू जारी है. जोनल आईजी रांची सहित कई बड़े अधिकारी लोहरदगा में कैंप कर रहे हैं. इनके अतिरिक्त झारखंड पुलिस ने लोहरदगा में अतिरिक्त बल की 15 कंपनियां, 100 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर, 15 डीएसपी को भी तैनात किया है. ये सभी पुलिस के बड़े […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2020 10:14 PM

लोहरदगा : लोहरदगा में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं के बाद कर्फ्यू जारी है. जोनल आईजी रांची सहित कई बड़े अधिकारी लोहरदगा में कैंप कर रहे हैं. इनके अतिरिक्त झारखंड पुलिस ने लोहरदगा में अतिरिक्त बल की 15 कंपनियां, 100 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर, 15 डीएसपी को भी तैनात किया है. ये सभी पुलिस के बड़े अधिकारी स्थिति की निगरानी करते हुए हालात सामान्य बनाने में लगे हुए हैं.

CAA और NRC के समर्थन में निकले जुलूस पर हुआ था हमला

बता दें कि गुरुवार को सीएए और एनआरसी के समर्थन में लोहरदगा में जुलूस निकाला गया था. जैसे ही यह जुलूस अमलाटोली पहुंचा, इस पर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान उपद्रवियों ने जुलूस पर पेट्रोल बम भी फेंके. कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी. बाद में पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इलाके में धारा 144 लगा दी गयी.

सरकारी कार्यालय और विद्यालय बंद

इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले में 12 डीएसपी को तैनात किया गया. वहीं रांची-लोहरदगा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों को बंद रखा गया है यहां तक कि गणतंत्र दिवस के परेड रिहर्सल को भी स्थगित कर दिया गया है. लोगों को अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. कर्फ्यू को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और रास्तों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस-प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

स्थिति नियंत्रण में : पुलिस अधिकारी

लोहरदगा में स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. जोनल आईजी रांची, आईजी ऑपरेशन, रेंज डीआईजी रांची और पांच एसपी रैंक के अधिकारी लोहरदगा में कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. जिले के सभी प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कर दी गयी है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बलों की तैनाती है. ड्रोन की सेवाओं का उपयोग अब मोहल्ले आदि में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी किया जा रहा है. लोगों द्वारा दिये जा रहे सभी इनपुटों का जवाब देने के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. जिन्हें पुलिस से किसी भी तरह की मदद की जरूरत है, पर्याप्त रूप से क्विक रिएक्शन टीमों का गठन प्रभावी ढंग से कंट्रोल कक्ष में आने वाली सभी सूचनाओं को संबोधित करने के लिए किया गया है. जनता से अनुरोध किया गया है कि वे सभी प्रकार की सहायता और सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर कॉल करें-

1) 100

2) 9471163670

कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन दवा की दुकानों, अस्पतालों आदि जैसी आवश्यक सेवाओं को खोलने की अनुमति दी गयी है. जिले में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए सभी लोग प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. अवांछनीय मैसेज पोस्ट करने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है और उन पर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version