लिवेंस अकादमी में आर्ट, क्रॉफ्ट व बुक एग्जीबिशन आयोजित

लिवेंस अकादमी में आर्ट, क्रॉफ्ट व बुक एग्जीबिशन आयोजित

By SHAILESH AMBASHTHA | December 6, 2025 9:38 PM

लोहरदगा. लिवेंस अकादमी स्कूल में एक दिवसीय आर्ट, क्राफ्ट और बुक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद उर्सलाइन बीएड कॉलेज, लोहरदगा की प्राचार्या डॉ सिस्टर शीला ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि डॉ. सिस्टर शीला ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों की रुचियों को पहचानने तथा उन्हें अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की अपील की. साथ ही उत्कृष्ट आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी.प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार कला और शिल्प की विविध वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया. अंडे के छिलके से बनी कला, कागज़ के पेड़, नारियल कला, रेत कला, मिट्टी से बनी आकृतियां और विभिन्न मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. कला प्रदर्शनी के साथ एक विस्तृत पुस्तक प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों की बेस्टसेलर, शैक्षणिक और सूचनात्मक पुस्तकें उपलब्ध थीं. स्कूल के प्राचार्य फादर थॉमस और उप-प्राचार्या सिस्टर सुजा ने मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है