सप्तशक्ति संगम जैसे आयोजन समाज को सही और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है : मधुमिता शर्मा
सप्तशक्ति संगम जैसे आयोजन समाज को सही और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है : मधुमिता शर्मा
सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेन्हा में सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मधुमिता शर्मा और सरस्वती देवी का विद्यालय घोष दल ने मुख्य द्वार पर स्वागत किया तथा पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. इसके बाद दोनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में आचार्या प्रतिभा देवी ने विस्तृत प्रस्तावना प्रस्तुत की. वहीं, विद्यालय की छात्राएं पूजा, काजल, आकांक्षा और पल्लवी ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों का प्रदर्शन किया. भगिनी निवेदिता और महादेवी वर्मा के रूप में दी गयी प्रस्तुति को पहचानने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही दो विशिष्ट माताओं को भी सम्मानित किया गया. आचार्या अंजनी देवी ने प्रश्नावली कार्यक्रम के तहत रोचक प्रश्न पूछे, जिसका उत्तर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक दिया. कार्यक्रम में सुमित्रा देवी और गीता देवी को संयुक्त परिवार के लिए सम्मानित किया गया. अनुभव कथन में ऊषा देवी ने कहा कि सप्तशक्ति संगम महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का प्रयास है, जिससे समाज में उनकी भूमिका और सशक्त हो सके. वहीं मधुमिता शर्मा ने कहा कि नारी में ज्ञान, शक्ति, आत्मशक्ति, संगठन शक्ति, नेतृत्व शक्ति और राष्ट्र शक्ति को सशक्त करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है. विद्यालय की आचार्या सोनाक्षी कुमारी ने सभी उपस्थित माताओं और बहनों को सामूहिक संकल्प कराया. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ किया गया. सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में 225 महिलाएं, पूर्ववर्ती छात्राएं तथा विद्यालय के आचार्य-आचार्या व भैया-बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
