शिक्षकों को तकनीक ज्ञान व नवीनतम कौशलों से अपडेट रहने की जरूरत : अमृता सिन्हा

शिक्षकों को तकनीक ज्ञान व नवीनतम कौशलों से अपडेट रहने की जरूरत : अमृता सिन्हा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 6, 2025 8:57 PM

लोहरदगा़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी, लोहरदगा में जिले के नवनियुक्त सहायक आचार्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. डायट प्राचार्य-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार के मार्गदर्शन में जेसीइआरटी की वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण निर्माण को लेकर कार्यशाला संपन्न हुआ. उद्घाटन सत्र प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा एवं संकाय सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. अमृता सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षण कौशल में दक्षता आवश्यक है. वर्तमान दौर में शिक्षकों को तकनीक ज्ञान के साथ-साथ नवीनतम कौशलों से निरंतर अपडेट रहने की जरूरत है. उन्होंने नवचयनित शिक्षकों को प्रेरित करते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का सुझाव दिया. शिक्षण कौशल, प्रोजेक्ट इंपैक्ट और बैगलेस डे पर चर्चा : जेसीइआरटी रांची द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप प्रतिभागियों के साथ प्रोजेक्ट इंपैक्ट 2020 की गतिविधियों, रेल कार्यक्रम, विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम तथा बैगलेस डे पर विशेष चर्चा की गयी. गतिविधि आधारित शिक्षण, स्थानीय परिवेश के अनुरूप टीएलएम सामग्रियों का उपयोग, विद्यालय के प्रातःकालीन सत्र की महत्ता, इंडोर व आउटडोर खेलों का क्रियान्वयन तथा कबाड़ से जुगाड़ पर समूह कार्य भी कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रथम 10 प्रतिभागियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया. अंतिम सत्र में संकाय सदस्यों ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की तथा चेतना सत्र की महत्ता से प्रतिभागियों को अवगत कराया. प्रतिभागियों को आउटडोर भ्रमण के तहत परिसर स्थित सेंट्रलाइज किचन सेंटर भी ले जाया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में संकाय सदस्य अमृता सिन्हा, रविशंकर कुमार, महबूब आलम, ललिता कुमारी, रनिश कुमार, मंजू प्रसाद, रोमा मिंज तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है