18 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

लोहरदगा : बिजली विभाग द्वारा कुडू प्रखंड के लावागाई, जीमा व सलगी में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में बिजली चोरी करते 18 लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. यह जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी अभियान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2019 12:31 AM

लोहरदगा : बिजली विभाग द्वारा कुडू प्रखंड के लावागाई, जीमा व सलगी में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में बिजली चोरी करते 18 लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. यह जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी अभियान में टोका लगा कर घर में बिजली जलायी जा रही थी.

दुकान में बिजली का उपयोग किया जा रहा था और पुराने बकाये के आधार पर कटी विद्युत संबंध के बावजूद बिजली का उपयोग करने व मीटर से छेड़छाड़ करने के अपराध पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी दल में मो शमशाद आलम, संतोष कुमार, बनारसी राम, विजय शंकर समेत पुलिस बल के जवान व बिजली विभाग के कर्मी मौजूद थे. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं.

उनमें साहिल खान (पिता- स्व जाहिद खान, ग्राम लवागाई), गुलाम जिलानी खान (पिता- स्व हाजी नजीबुल्लाह), देवेंद्र साहू (पिता- चरण साहू), कपिंद्र साहू (पिता- परमेश्वर साहू, लवागाई), सुभाष साहू (पिता- फिलोधर साहू, लवागाई), रवींद्र कुमार साहू (पिता- रामेश्वर साहू, लवागाई), कृष्णा दास (पिता- अर्जुन राम, लवागाई), गोविंद साहू (पिता- स्व उदित साहू, लवागाई), रामविलास साहू (पिता- तूफानी साहू, लवागाई), अलीमन अंसारी (पिता- सलामत अंसारी, लवागाई), प्रवीण कुमार (पिता- बैजनाथ साहू, लवागई), रहमत अंसारी (पिता- अलीम अंसारी), मुंसफ अंसारी (पिता- रजीद अंसारी), राजेश साहू (पिता- जलेश्वर साहू), अनवारुल हक (पिता- मोइन अंसारी), परवेज आलम (पिता- अजीमुद्दीन अंसारी, जीमा), चरकू बैठा (पिता- स्व भीखू बैठा, सलगी बाजारटांड़), संजय प्रजापति (पिता- बुद्धदेव महतो, लालू टोली) शामील हैं. बिजली चोरी का मामला कुडू थाना में बनारसी राम जेइ द्वारा दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version