आवारा कुत्तों से परेशान हैं डटमा के लोग

किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र की खरकी पंचायत अंतर्गत ग्राम डटमा में ईन दिनों आवारा कुत्तों का प्रकोप देखा जा रहा है जो कि बकरी पालकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहें हैं. गांव के गरीब एवं बुजुर्ग के लिए बकरी पालन एक प्रमुख काम है. जिसे अब आवारा कुत्तों की नजर लग गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 12:54 AM

किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र की खरकी पंचायत अंतर्गत ग्राम डटमा में ईन दिनों आवारा कुत्तों का प्रकोप देखा जा रहा है जो कि बकरी पालकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहें हैं. गांव के गरीब एवं बुजुर्ग के लिए बकरी पालन एक प्रमुख काम है. जिसे अब आवारा कुत्तों की नजर लग गयी है.

इससे ग्रामीण परेशान है दिन भर रखवाली करने के बावजूद भी वे बकरी का बचाव कुत्तों से नहीं कर पा रहे हैं. बीते 15 दिनों में लगभग दर्जनों से ज्यादा बकरियों को कुत्तों ने अपना निशाना बना लिया हैं. इसमें मुनेस्वरी देवी का 2 बकरी, गायत्री देवी का तीन, रूपदेव लोहरा का चार, सावित्री देवी का दो एवं अन्य लोगों का भी कई बकरियों का नुकसान पहुंचा चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों के ऊपर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है.