शहीदों के बलिदान का बदला ले सरकार : मनोज ठाकुर

कुड़ू :सहारा इंडिया परिवार कुड़ू ने कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के विरोध में मंगलवार शाम मस्जिद चौक स्थित सहारा आॅफिस से कैंडल मार्च निकाला़ कैंडल मार्च शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद बस स्टैंड पहुंच संपन्न हुआ. बस स्टैंड में स्थापित अमर शहीद वीर बुधू भगत की प्रतिमा स्थल के समीप दो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 2:17 AM

कुड़ू :सहारा इंडिया परिवार कुड़ू ने कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के विरोध में मंगलवार शाम मस्जिद चौक स्थित सहारा आॅफिस से कैंडल मार्च निकाला़ कैंडल मार्च शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद बस स्टैंड पहुंच संपन्न हुआ. बस स्टैंड में स्थापित अमर शहीद वीर बुधू भगत की प्रतिमा स्थल के समीप दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मौके पर सहारा इंडिया परिवार कुड़ू के मैनेजर मनोज ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आंतकी संगठनों पर सरकार कार्रवाई करे. हिन्दुस्तान कब तक आंतक झेलता रहेगा. शहीदों के खून का बदला सरकार ले, सहारा इंडिया परिवार सरकार के साथ है. आंतकियों को उसके घरों में घुस कर मारना चाहिए. कैंडल मार्च में शामिल लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

मौके पर सहारा इंडिया परिवार कुड़ू के शोभा लकड़ा,बरुण बैठा, अभिषेक कुमार रिंकू, बिनोद ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, कृष्णा प्रजापति, अजय कुमार, रीता गिरी, रेखा देवी, नवीन कुमार चुन्नू, नावेद आलम, जितेंद्र प्रजापति, मनोज ठाकुर, रीता ठाकुर, प्रमोद ठाकुर समेत सहारा इंडिया परिवार के सभी सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version