खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक

सहयोग लेकर लक्ष्य को पूरा करें लोहरदगा : जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति एवं उज्ज्वला योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला के सभी गैंस एजेंसी एवं डीलरों की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी गैंस एजेंसियों की उपलब्धि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2019 2:20 AM

सहयोग लेकर लक्ष्य को पूरा करें

लोहरदगा : जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति एवं उज्ज्वला योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला के सभी गैंस एजेंसी एवं डीलरों की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी गैंस एजेंसियों की उपलब्धि की समीक्षा की गयी.

अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले चार गैस एजेंसियों को केवाईसी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 79268 केवाईसी के विरुद्ध अब तक 55491 लाभुकों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. पर्याप्त संख्या में केवाइसी रहने के बावजूद भी कम कनेक्शन निर्गत किये जाने के संदर्भ में चर्चा हुई. केवाइसी प्राप्त करने के पहले पूर्व में भी सभी जनवितरण प्रणाली डीलरों को प्रति सप्ताह 10 केवाईसी जमा करने हेतु निर्देश दिया गया है. सभी एजेंसी को सहयोग लेकर लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया.

सरकार के सचिव, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार द्वारा केवाईसी पूर्ण करने का लोहरदगा जिला का माहवार लक्ष्य 6000 निर्धारित किया गया है. मौके पर सभी गैस एजेंसियों को प्रति सप्ताह 300 केवाईसी करते हुए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया. सरकार द्वारा सभी कार्डधारियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि छूटे हुए योग्य कार्डधारी, जिन्हें उज्ज्वला गैस कनेक्शन नहीं मिला है वे किसी भी गैस एजेंसी एवं डीलर से सम्पर्क कर वांछित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं.

अपेक्षाकृत कम उपलब्धि हासिल करने वाले गैस एजेंसियों से स्पष्टीकरण पूछा गया. इसमें शुभम गैस एजेंसी, अर्थ गैस एजेंसी, खडि़या गैस एजेंसी एवं लोहरदगा गैस एजेंसी का नाम शामिल है. मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, जिला के सभी गैस एजेंसी प्रबंधक, कार्यालय के प्रधान सहायक अशोक साहू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version