दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 घायल, दो रेफर

थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में दस लोग घायल हो गये. सभी का कुड़ू सीएचसी में इलाज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:35 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में दस लोग घायल हो गये. सभी का कुड़ू सीएचसी में इलाज किया गया. कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप घायल दो को बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहली घटना थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव के समीप घटी जब एक दर्जन मजदूरों को लेकर जा रही टेंपो पलट गया. बताया जाता है कि जामडी गांव से एक दर्जन मजदूरों को लेकर चंदवा प्रखंड के बेतर नावां टांड़ जा रहीं मजदुरो से भरी टेम्पो माराडीह – जामडी मुख्य पथ पर जामडी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में जामडी गांव के सुमित्रा देवी,सरिता देवी,चरिया देवी, सावित्री देवी,दुलारी देवी, तेतरी देवी, रेश्मी कुमारी,सुशांति कुमारी घायल हो गए. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना क जानकारी के बाद ग्रामीण पहुंचे तथा सभी घायलों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक घायल महिला सुमित्रा देवी को बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. दुसरी घटना कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर चेटर मोड़ के समीप घटी जब बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक चालक कुड़ू जामुन टोला निवासी बच्चन भगत घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है