मजदूरी करने तेलंगाना गये युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मजदूरी करने तेलंगाना गये युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बालूमाथ़ प्रखंड के भगिया पंचायत अंतर्गत ओकिया गांव निवासी एक मजदूर गजेंद्र साव उम्र करीब (35) पिता सुकन साव की मौत तेलंगाना में हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम छाया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गजेंद्र रेलवे कांट्रेक्ट कंपनी में काम करने तेलंगाना गया था. वहां उसकी कंपनी के दो गार्ड के साथ दो दिन पूर्व बकझक हुई थी. मामले की जानकारी उसने दूरभाष पर दी थी. परिजनों का आरोप है कि इसके बाद उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है, इससे उसकी मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि मौत के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से ओकिया गांव स्थित घर भेज दिया गया है. उन्होंने गजेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बालूमाथ थाना प्रभारी काे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मृतक के घर पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दिया. श्री कुशवाहा ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा होने के बाद भी सरकार की अदूरदर्शी नीति के कारण गरीब पलायन को मजबूर हैं. बालूमाथ पुलिस प्रशासन से घटना की जांच करने की मांग कर मजदूर के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमोद साव, सत्यदेव पाठक, मनोज पाठक, बंधन साव, अखिलेश साहू, आशुतोष पाठक समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
