कोयला चोरी करते युवक पकड़ाया

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी से कोयला चोरी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है.

By DEEPAK | August 29, 2025 11:06 PM

बरवाडीह. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी से कोयला चोरी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है. जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार राय, आरक्षी पीके यादव और आरक्षी ज्योतिष कुजूर ने निरीक्षक प्रभारी राकेश रंजन के निर्देश पर रेलवे स्टेशन के पूरब साइड केबिन के पास गुप्त निगरानी रखी हुई थी. इसी दौरान सुबह में एक व्यक्ति को मालगाड़ी से गिराते हुए कोयले के साथ पकड़ा गया. आरोपी की पहचान अमेरिका सिंह, ग्राम लेदगाई बरवाडीह के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्ट लाया और सहायक मामला दर्ज किया. मामले की जांच उप निरीक्षक राम कुमार मींज को सौंपी गई है. पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे डाल्टनगंज के समक्ष भेजा गया है.

पैदल जा रहे किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

फोटो : 29 चांद 5 : मृतक किसान.बालूमाथ. हेरहंज प्रखंड अंतर्गत कसमार गांव में गुरुवार की रात जगदीश उरांव (55 वर्ष) पिता बाकु उरांव (ग्राम कसमार, हेरहंज) को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में जगदीश की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम जगदीश फुलसू गांव से जरूरत की सामग्री खरीदकर पैदल ही अपने घर कसमार जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से आकर उसे जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार भागने से सफल रहा. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तत्काल घायल अवस्था में जगदीश उरांव को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत जगदीश खेती-किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है