प्रखंडों में ई-केवाइसी का कार्य 30 अप्रैल तक
जिले में 30 अप्रैल तक ई-केवाइसी का काम होगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार ई-केवाइसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है.
लातेहार. जिले में 30 अप्रैल तक ई-केवाइसी का काम होगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार ई-केवाइसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है. लातेहार जिला के अंतर्गत अब तक वैसे लाभुक जिनका ई-केवाइसी (वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चे) ई-पॉश मशीन से सत्यापन नहीं हो पाया है, उन्हें ई-केवाइसी के लिए संबंधित प्रखंडों में चिह्नित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की ओर से मशीन से ई-केवाइसी किया जा रहा है. गारू प्रखंड में दया देवी की ओर से ई-केवाइसी का काम होगा. लातेहार में प्रदीप प्रसाद, नगर पंचायत में मुंद्रिका प्रसाद, चंदवा में बालदेव गंझू व महेंद्र प्रसाद, बालूमाथ में आनंदी प्रसाद, बारियातू में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय, हेरहंज में युगेश्वर प्रसाद, बरवाडीह में अषोक राम, महुआडांड़ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय, मनिका में संतोष ठाकुर, छठू साव, ईश्वर प्रसाद की ओर से ई-केवाइसी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
