अवैध रूप से बालू का उठाव करते तीन ट्रैक्टर जब्त
बरवाडीह पुलिस व अंचल अंचल प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया.
बरवाडीह. बरवाडीह पुलिस व अंचल अंचल प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी करते हुए छेचानी बालू घाट के पास से तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. थाना प्रभारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बगैर किसी अनुमति के छेचानी ओरंगा नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. पुलिस को आता देख चालक ट्रैक्टर को नदी में ही छोड़कर फरार हो गये. किसी भी ट्रैक्टर में नंबर प्लेट नहीं लगा था. जांच में पता चला कि जब्त तीनों ट्रैक्टर पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि अवैध रूप से बालू का उठाव करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
