अंग्रेजी हुकूमत को हिलाया था शहीदों ने: सांसद
जिले के सरयू प्रखंड मुख्यालय मे शहीद नीलांबर-पीतांबर के प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166 वां शहादत दिवस मनाया गया.
लातेहार. जिले के सरयू प्रखंड मुख्यालय मे शहीद नीलांबर-पीतांबर के प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166 वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि शहीद नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी मे अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि गुरल्ला युद्ध कर दोनो भाईयो ने अंग्रेजी हुकूमत को हिला दिया था. उन्होंने कहा कि शहीद नीलांबर-पीतांबर की शहादत पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम आपकी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली है. इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद सांसद समेत सभी अतिथियो का मांदर की थाप पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य कन्हाई सिंह व बुद्धेश्वर उरांव, पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, अमलेश सिंह, रामदेव सिंह, अनील सिंह, आशा देवी, विष्णु गुप्ता, मुकेश पांडेय, राकेश दूबे, आंनद सिंह, प्रमोद प्रसाद, प्रकाश कुमार, छोटू राजा व ध्रुव कुमार पांडेय समेत काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
