गारू में शिक्षकों के बीच हुआ टैब का वितरण
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से उपलब्ध टैब का वितरण शिक्षकों के बीच बीडीओ अभय कुमार एवं क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश कुमार ने किया.
गारू (लातेहार). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से उपलब्ध टैब का वितरण शिक्षकों के बीच बीडीओ अभय कुमार एवं क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश कुमार ने किया. मध्य एवं उच्च विद्यालय के 49 शिक्षकों के लिए टैब मुहैया कराया है. बीडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से शिक्षकों को टैब मिलने से छात्रों को शिक्षित करने में सहूलियत होगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी नित्य नये पैटर्न आ रहे है, इसलिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है. क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी ने कहा नयी शिक्षा नीति में आये बदलाव में टैब की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. मौके पर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, अनीश कुमार, सुरेश उरांव, प्रसाद बैठा, देवनारायण यादव, रविन्द्र उरांव, देवनाथ महतो, मंजू, विजय कुमार, उदयवीर सिंह व बीआरपी विकास कुमार समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
