महुआमिलान में दो किसान के चार पशुओं की संदिग्ध मौत, मुआवजे की मांग
महुआमिलान में दो किसान के चार पशुओं की संदिग्ध मौत, मुआवजे की मांग
चंदवा़ प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआमिलान गांव अंतर्गत लाल कोठी के समीप किसान सुरेश यादव के दो बछिया व विजय साव की दो बकरी की संदिग्ध मौत रविवार को हो गयी. किसानों के बताया कि उक्त पशु पास ही खेतों में चरने गये थे. इसके कुछ देर बाद चारों पशुओं की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद पंचायत समिति सदस्य बलकु मुंडा, भाजपा नेता आशीष सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित किसान से मामले की जानकारी प्राप्त की. परिजनों ने मामले की सूचना पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा को दी है. पंसस व भाजपा नेता ने मामले की जांच व पशु के अंत्यपरीक्षण की मांग की है, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके. पीड़ित किसान ने मुआवजे को लेकर प्रशासन से मदद की भी गुहार लगायी है. पशुधनों की मौत से किसानों को करीब 70 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल, रेफर
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर गांव में लगे जतरा-मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार अरविंद उरांव पिता बबलू उरांव, सुभाष उरांव पिता समर उरांव व अनिल उरांव पिता परमेश्वर उरांव (तीनों कल्याणपुर, टंडवा) बाइक से बिशुनपुर गांव में लगे जतरा-मेला देखकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में मारंगलोइया गांव के समीप एक ऑटो ने उनकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. इसमें उक्त तीनों लोग गिरकर घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए तीनों को रिम्स रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
