खेल से अनुशासन, सहयोग व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास : प्रवीण
खेल से अनुशासन, सहयोग व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास : प्रवीण
चंदवा़ स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि बालूमाथ एसडीओ प्रवीण कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि कर्नल राजीव कुमार, अजातशत्रु व विद्यालय की निदेशिका कादंबरी सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा कई आकर्षक खेल प्रतियोगिताएं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बालूमाथ निवासी सह एसडीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अपने अनुशासन और प्रतिभा से यह सिद्ध कर दिया है कि उनमें असीम क्षमताएं हैं. उन्होंने जोर दिया कि खेल न केवल नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना विकसित करते हैं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं. प्राचार्य हिमांशु सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान कुल 65 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. प्रतियोगिताओं के परिणाम स्वरूप बालक सीनियर वर्ग में राहुल कुमार और बालिका सीनियर वर्ग में सोनम प्रिया को ””””बेस्ट एथलीट”””” का खिताब दिया गया. जूनियर वर्ग में राज मुंडा और आंचल कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, जबकि उभरते हुए खिलाड़ी का सम्मान राज मुंडा को मिला. ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब भगत सिंह सदन ने जीता, वहीं वीर कुंवर सिंह सदन उपविजेता रहा. खेल भावना के लिए महाराणा प्रताप सदन को सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमंत कुमार सिंह, त्रिवेणी कर्नल्स एकेडमी प्राचार्य दीपक गुप्ता, रोशन पाठक, शशिकांत मिश्रा सहित स्कूल के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर झामुमो नेता दीपू सिन्हा, अधिवक्ता अब्दुल सलाम, निखिल अग्रवाल सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
