डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:27 PM

लातेहार. सदर प्रखंड के पोचरा गांव में सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 19वीं डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, मुखिया रामजी सिंह, समाजसेवी रामनरेश प्रसाद, अनुपम मिश्र, अभिषेक नाथ शाहदेव, आशिष नाथ शाहदेव, पंकज सिंह देव, दिलीप प्रसाद, बलराम प्रसाद, जाबिर अंसारी व पुरषोत्तम लाल ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया. मैच में टॉस जीतकर सासंग क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डुड़वा क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाये. इसमें राशिद ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया. सासंग की ओर से अरशद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सासंग क्रिकेट क्लब की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में दो विकेट खोकर 74 रन बनाकर मैच जीत लिया. सासंग की ओर से अरशद ने सर्वाधिक 30 रन बनाये. मैच का संचालन अंपायर राजा एवं सैफी आलम ने किया. क्लब के सचिव अनुप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच राजकीय मध्य विद्यालय पोचरा के खेल मैदान में खेले जा रहे हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है