चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
By SHAILESH AMBASHTHA |
December 24, 2025 10:28 PM
...
चंदवा़ शुक्र बाजार स्थित चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल परिसर में बुधवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज व प्राचार्य प्रदीप ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उन्होंंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण है. खेल से बच्चों को सिखने का मौका मिलता है. अनुशासन व नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है. विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप ठाकुर ने कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. खो-खो (जूनियर) व (सीनियर) में ग्रीन हाउस विजयी रहा. कबड्डी (सीनियर) में ब्लू हाउस, कबड्डी (जूनियर) में ग्रीन हाउस विजेता बना. लंबी कूद (सीनियर गर्ल्स) में आफिया प्रवीण प्रथम, सुरभि कुमारी द्वितीय व प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही. लंबी कुद (सीनियर लड़का) में अभिषेक उरांव प्रथम, संदीप उरांव द्वितीय व आशीष लिंडा तृतीय स्थान पर रहे. बैडमिंटन में अभिषेक उरांव व सूरज टाना भगत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शिक्षक सुभाष कुमार डे, संजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रवीण सिंह, मुनेश्वर भोग्ता, अंजली देवी, गुलिस्ता प्रवीण, अनुराधा कुमारी, राधा कुमारी समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा. प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार, जेल गया
बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को कई वर्षों से फरार प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना अंतर्गत दर्ज (वर्तमान बारियातू थाना) कांड संख्या 160/19 का अभियुक्त बिनोद गंझू पिता शनिचर गंझू उर्फ जगदेव गंझू (जोरदाग, पिपराटांड़, लावालौंग-चतरा) इन दिनों अपने घर पर ही रह रहा है. वह पिछले करीब वर्ष से फरार चल रहा था. सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम ने लावालौंग थाना पुलिस के सहयोग से उसके घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उसपर 17-सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है