बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम : प्रधानाध्यापक

बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम : प्रधानाध्यापक

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:22 PM

बारियातू़ शिबला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेसरा परिसर में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रिपूसुदन कुमार यादव ने की. इस दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई. निगरानी से मजबूत होगा शैक्षणिक स्तर : प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार रवि ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बच्चों की नियमित उपस्थिति, गृहकार्य, अनुशासन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक घर पर बच्चों की पढ़ाई की निरंतर निगरानी करें, तो उनका शैक्षणिक स्तर स्वतः मजबूत होगा. बैठक में मध्याह्न भोजन, परीक्षा परिणाम और स्कूल की साफ-सफाई पर भी मंथन किया गया. प्रतिभाशाली विद्यार्थी व जागरूक अभिभावक पुरस्कृत : समारोह में बेहतर उपस्थिति और कुशल व्यवहार को लेकर 90 छात्र-छात्राओं एवं सक्रिय अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व सीआरपी विजय यादव, शिक्षक टेपन गंझू, रामखेलावन यादव व अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर रंजन मिस्त्री, मुकेश कुमार, प्रेमचंद्र प्रसाद, सिकंदर यादव, लालदीप यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है