अभिभावक-शिक्षक के साझा प्रयास से ही होगा बच्चों का विकास : अपर समाहर्ता

अभिभावक-शिक्षक के साझा प्रयास से ही होगा बच्चों का विकास : अपर समाहर्ता

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:16 PM

चंदवा़ कामता पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदर परिसर में मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लातेहार अपर समाहर्ता रामा रविदास थे. मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ सुमित कुमार झा और पंसस अयुब खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सुरक्षा और शिक्षकों की कमी पर अभिभावकों ने जतायी चिंता : संवाद के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि स्कूल और खेल मैदान एनएच से सटा है, जिससे चहारदीवारी के अभाव में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अभिभावकों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने, नये शौचालय और स्कूल भवन के निर्माण की मांग की. साथ ही यह मुद्दा भी उठा कि स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा तो मिल गया है, लेकिन उच्च स्तर के शिक्षकों का पदस्थापन नहीं होने से शिक्षा प्रभावित हो रही है. बच्चे को नियमित स्कूल भेजें : अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता और उपस्थिति में सुधार के लिए पीटीएम की शुरुआत की गयी है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की और आश्वासन दिया कि चहारदीवारी व शिक्षकों की कमी जैसी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखकर जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभिभावक-शिक्षक के साझा प्रयास से ही बच्चों का विकास होगा़ सम्मान पाकर खिले चेहरे : कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और जागरूक अभिभावकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल ने किया. मौके पर बीआरपी प्रतीक कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक चंद्रमन राम, महरंग गंझू, ग्राम प्रधान प्रमोद भगत, शिक्षिका शील वंदना बारला सहित काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है