शैक्षणिक भ्रमण के लिये बच्चे ओड़िसा गये
प्रखंड मुख्यालय में संचालित एंजेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिये ओड़िसा के लिये रवाना हुए
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में संचालित एंजेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिये ओड़िसा के लिये रवाना हुए. बच्चे वहां समुद्र तट के अलावा श्री जगन्नाथ मंदिर, नंदन कानन पार्क, श्री लिंगराज मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर समेत अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे और सीखेंगे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि कुमार मालाकार ने बताया कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिये हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम किये जाते हैं. बच्चे ओड़िसा में काफी कुछ सीखेंगे. शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षिका हरीतिमा भारती, संतोष कुमार, मनोज कुमार, इंशांत कुमार, निखिल कुमार, विक्की कुमार, विनोद मालाकार, रविंद्र कुमार, अनुराग कुमार, गायत्री कुमारी, अनु कुमारी, जयप्रकाश सिंह समेत अन्य लोग रवाना हुए हैं. फरार अभियुक्त के घर चिपकाया गया इश्तेहार चंदवा. चंदवा थाना कांड संख्या 224/25 के तहत पोक्सो एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त राहुल कुमार पिता सूरज लोहरा (ग्राम बोरसीदाग, चंदवा) के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. माननीय न्यायालय के आदेश पर उसके घर में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राहुल कुमार पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेश के आलोक में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. अभियुक्त के घर व गांव में सार्वजनिक स्थलों पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया. पुलिस ने बताया कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय-सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
