अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिंग परिसर में मना क्रिसमस गैदरिंग

अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिंग परिसर में मना क्रिसमस गैदरिंग

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:17 PM

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप गांव में संचालित अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग परिसर में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. इस दौरान कॉलेज परिसर में आकर्षक चरनी व क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट, गुब्बारों से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव इंद्रजीत भारती ने की. श्री भारती ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षणकर्मी को क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम, शांति व सेवा का संदेश देता है. नर्सिंग व फार्मेसी के हर विद्यार्थी को अपने जीवन में प्रेम, शांति व सेवा का भाव रखना चाहिए. कहा कि चिकित्सा क्षेत्र पूरी तरह सेवा पर आधारित होता है. कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या अनमोला शिल्पी एक्का व फार्मेसी कॉलेज के इंचार्ज हम्माद रजा भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने प्रभु यिशु के जीवन से सिखने की बात छात्र-छात्राओं से कही. कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों के बीच आपसी भाईचारा व एकता की भावना जागृत होती है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. क्रिसमस कैरल्स (प्रार्थना गीत) गाये व आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस दौरान सांता क्लॉज बने छात्र ने बच्चों व साथियों के बीच टॉफियां व उपहार के साथ-साथ खुशियां भी बांटी. अंत में केक काटकर क्रिसमस मनाया गया. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है