शाहिद ने बंजर जमीन को बनाया उपजाऊ, हरी सब्जियों के साथ कर रहे आम की खेती
प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके ग्राम निवासी किसान मो. शाहिद ने कठिन परिश्रम के दम पर खेती के क्षेत्र में मिसाल कायम की है.
फोटो : 21 चांद 1 : जानकारी देते शाहिद. अरशद आजमी बारियातू. प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके ग्राम निवासी किसान मो. शाहिद ने कठिन परिश्रम के दम पर खेती के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. उन्होंने करीब 90 डिसमिल बंजर और पथरीली जमीन को उपजाऊ बनाकर उसे खेती योग्य बना दिया. आज उस जमीन पर टमाटर की भरपूर फसल लहलहा रही है. इस जमीन को लोग बेकार समझते थे, खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. शाहिद ने बताया कि वर्तमान में पूरी जमीन पर टमाटर की फसल लगी हुई है. इसके अलावा उन्होंन खेत में कद्दू, झिंगी, नेनुआ, करेला समेत कई प्रकार की हरी सब्जियां भी उगायी हैं. खास बात यह है कि वे इन सब्जियों का उपयोग अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं. जबकि अतिरिक्त उपज को स्थानीय व्यापारी सीधे खेत से खरीद कर ले जाते हैं. इसी खेती की आमदनी से अपने परिवार का पालन-पोषण कर बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे रहा है. शाहिद बताते है कि सिंचाई के लिए वे अपने निजी कुएं का इस्तेमाल करते हैं. अगर कृषि विभाग की ओर से कोई तकनीकी या आर्थिक सहयोग मिले, तो खेती को और भी व्यापक रूप दिया जा सकता है. वर्तमान में वे मौसम और मिट्टी की प्रकृति के अनुसार फसलें उगाते है, पूरी तरह से प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित खेती करते हैं. सब्जी की खेती के साथ-साथ शाहिद ने अपनी जमीन पर आम के कई प्रजातियों के पौधे भी लगाये है. जो आने वाले समय में उन्हें फलदायी लाभ देंगे. उनकी यह पहल न सिर्फ आर्थिक रूप से उन्हें मजबूत बना रही है, बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
