श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के पदाधिकारियों का चयन

शहर के थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि महावीर मंदिर परिसर में श्री रामनवमी पूजा महासमिति मुख्य अखाड़ा की बैठक पुजारी त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धूमधाम से रामनवमी पूजा मनाने का निर्णय लिया गया.

By ANUJ SINGH | March 30, 2025 8:13 PM

लातेहार. शहर के थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि महावीर मंदिर परिसर में श्री रामनवमी पूजा महासमिति मुख्य अखाड़ा की बैठक पुजारी त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धूमधाम से रामनवमी पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. यहां श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें प्रभात कुमार अध्यक्ष, राजन तिवारी महामंत्री और रंजीत साहू कोषाध्यक्ष चुने गये. बैठक में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. महासमिति ने भक्तों से अनुरोध किया कि इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनायें. बैठक में जयकुमार सिंह, मुरारी प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, अनिल सिंह, मनमोहन प्रसाद, राजेश अग्रवाल, रवि प्रसाद, अमित पांडेय, राजू दास, गौरव दास, सोनू सिंह, छोटू कुमार, अमर विश्वकर्मा, मिठू सिंह, प्रदीप प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है