छह माह से मानदेय का भुगतान नही होने से पर्यटक मित्रों की स्थिति हुई दयनीय

लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित लोध जलप्रपात में तैनात पर्यटक मित्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है.

By VIKASH NATH | June 27, 2025 5:36 PM

तसवीर-27 लेट-8 उपस्थित पर्यटक मित्र महुआडांंड़. लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित लोध जलप्रपात में तैनात पर्यटक मित्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. झारखंड के सबसे ऊंचे और लोकप्रिय जलप्रपातों में शामिल लोध फॉल पर प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे पर्यटक मित्र खुद असुरक्षित और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. इन पर्यटक मित्रों को पिछले छह महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. कई लोग कर्ज में डूबे हुए हैं, फिर भी वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. बारिश के मौसम में जीवन रक्षा जैकेट, रेनकोट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है, जिससे उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ रही है. यूनिफॉर्म और ड्रेस कोड के अभाव में भीड़ नियंत्रण में भी उन्हें कठिनाई होती है. पर्यटक अक्सर उन्हें पहचान नहीं पाते, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि उन्हें साल भर में एक भी छुट्टी नहीं मिलती, न रविवार को और न ही त्योहारों पर. ड्यूटी का समय सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक तय है, लेकिन किसी आपात स्थिति में उनसे कोई जवाबदेही नहीं ली जाती, जिससे वे मानसिक दबाव में रहते हैं. पर्यटक मित्रों ने पर्यटन विभाग से मांग की है कि उन्हें शीघ्र मानदेय का भुगतान किया जाये और आवश्यक सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराये जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है