वक्फ बिल के विरोध में तीन को विरोध-प्रदर्शन

तंजिम ओलमाए अहले सुन्नत कमेटी की बैठक हुई. बैठक में वक्फ बिल के खिलाफ तीन मई को विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

By ANUJ SINGH | April 27, 2025 8:04 PM

लातेहार. तंजिम ओलमाए अहले सुन्नत कमेटी की बैठक हुई. बैठक में वक्फ बिल के खिलाफ तीन मई को विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. शहर के करकट स्थित अंसार नगर में आयोजित बैठक में मौजूद मुफ्ती मुदस्सिर साहब, कारी जियाउद्दीन, हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी, मौलाना गुलाम गौस साहब कारी व समशुल होदा ने कहा कि यह विधेयक देश को बांटने की चाल है. इस तानाशाही का हम विरोध करते हैं. यह मुस्लिम संपत्तियों को जब्त करने का प्रयास है. मौके पर इरफान रजा, हाफिज इदरीस, हाफिज अब्दुल वकील, हाफिज जाबिर, हाफिज अफजल, हाफिज जुबैर, मौलाना नजीर, हाफिज अख्तर, हाफिज मुनीर, हाफिज हारून, आजाद खान,अयूब अंसारी, गफूर अंसारी, खुस्तर रजा, नेजाम अंसारी व वारिश अंसारी समेत कई गांव के सदर सेक्रेटरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है