संत जेवयर्स महाविद्यालय में कार्यक्रम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से संत जेवियर्स महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान (ऑटोनोमस) का दर्जा प्रदान किया गया है.
महुआडांड. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से संत जेवियर्स महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान (ऑटोनोमस) का दर्जा प्रदान किया गया है. इसे लेकर शनिवार को महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि संत जेवियर्स महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्टता, सर्वोच्चता का आंकलन, अवलोकन व मूल्यांकन करने के बाद स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान का दर्जा दिया गया है. इसके लिए महाविद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं. डॉ फादर एमके जोश ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बा है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का एकमात्र स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान के रूप में हम सभी के समक्ष खड़ा है. यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, निष्ठा, समर्पण व टीम वर्क के कारण मिली है. वास्तव में महाविद्यालय के इतिहास में यह मूल्यवान उपलब्धि है. महाविद्यालय के ऑटोनॉमस बनने से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष और सहायक प्रो अविनाश यादव ने किया. मौके पर शशि शेखर, शिक्षक प्रतिनिधि जफर इकबाल, मैक्सेंशस कुजूर, रोस एलिस बारला, शालिनी बारा, शेफाली प्रकाश, अंशु अंकिता, डॉ मनु शर्मा, डॉ आरिफुल हक, उप प्राचार्य फादर समीर टोप्पो, फादर लियो, सिस्टर चंद्रोदय व फादर राजीव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
