रामनवमी की पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा
श्री रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को शहर में भव्य बाइक शोभायात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व संतोष यादव ने किया. श्री राम जानकी मंदिर परिसर से बाइक शोभायात्रा निकाली गयी.
हेरहंज. श्री रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को शहर में भव्य बाइक शोभायात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व संतोष यादव ने किया. श्री राम जानकी मंदिर परिसर से बाइक शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा हेरहंज बस स्टैंड से नवादा, अंबवाटोली, चिरू, हुंबू व बरहमोरिया गांव होते लोग पुन: मंदिर परिसर पहुंची. यहां महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान लोग जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष कर रहे थे. पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. लोगों के हाथों में महावीरी पताका लहरा रहे थे. शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर बाइक सवारों का स्वागत किया. शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया सदल-बल मौजूद थे. स्वागत के लिए चिरू पंचायत के युवाओं की ओर से शरबत-पानी की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर रंजीत जायसवाल, देवनंदन प्रसाद, सोनू गुप्ता, मनीष जायसवाल, उपेंद्र यादव, रूपेंद्र जायसवाल, दीपक सिंह, ओम जायसवाल, बालचंद साव, गोलू गुप्ता, अरविंद यादव, रवींद्र प्रसाद, मोनू जायसवाल, मनोज यादव, बिहारी प्रसाद, कमलेश यादव, पवन गुप्ता, अरविंद यादव, यदुनंदन प्रसाद, विजय प्रसाद, शिवकांत जायसवाल समेत बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
