प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मासिक बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता मनोज उर्फ पप्पू सिंह कर रहे थे.

By ANUJ SINGH | April 27, 2025 8:00 PM

चंदवा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मासिक बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता मनोज उर्फ पप्पू सिंह कर रहे थे. बैठक में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया. एसोसिएशन के नवचयनित पदधारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज उर्फ पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष मनोज यादव, सचिव प्रमोद कुमार, उपसचिव प्रदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिलीप मुंडा, उप-कोषाध्यक्ष सिंकी कुमारी, मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा, उप मीडिया प्रभारी अमरेश गुप्ता को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. पदधारियों ने कहा कि पहली बार मजबूती से चंदवा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन किया गया है. बैठक में स्कूलों के विकास पर चर्चा हुई. एकजुटता का आह्वान किया गया. संचालन प्रदीप ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन राहुल मिश्रा ने किया. मौके पर धनंजय कुमार, रमेश कुमार, लव यादव, मुकेश कुमार, बलदेव, विनोद, प्रभुदयाल सिंह, मुनेश्वर, जॉन बॉस्को, अरूण साहू, शरद सिन्हा, खुशबू कुमारी, रंजू कुमारी समेत अन्य निजी विद्यालय के संचालक व प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है