सड़क दुर्घटना में जगलदगा मंदिर के पुजारी का निधन,शोक

चंदवा व लातेहार के सीमाने पर जगलदगा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उनकी पहचान जगलदगा निवासी महेंद्र गिरी पिता गोविंद गिरी (उम्र 50 वर्ष) के रूप मे की गयी.

By PRAVEEN | March 12, 2025 9:30 PM

चंदवा. चंदवा व लातेहार के सीमाने पर जगलदगा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उनकी पहचान जगलदगा निवासी महेंद्र गिरी पिता गोविंद गिरी (उम्र 50 वर्ष) के रूप मे की गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या मंदिर में पूजन कार्य सम्पन्न कर अपने घर की ओर सड़क किनारे होते जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से चली आ रही 407 ट्रक गाड़ी संख्या (जेएच01सीडब्ल्यू-6958) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें चंदवा सीएचसी लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत रिम्स रांची में हो गयी. वे अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे जगलदगा मंदिर के पुजारी थे. वे धर्मपरायण व्यक्ति थे व उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. परिजनों ने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन से मदद की अपील की है. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में रामप्रवेश यादव, हरिनंदन दुबे, अजय वैध, सुरेश गिरी, बबलू गिरी समेत कई लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है