तालाब विवाद सुलझा, सर्वसम्मति से लाभुक समिति का गठन

तालाब विवाद सुलझा, सर्वसम्मति से लाभुक समिति का गठन

By SHAILESH AMBASHTHA | June 23, 2025 10:35 PM

बरवाडीह. प्रखंड के खुरा पंचायत के बभंडीह गांव में चपरी आहर (तालाब) को लेकर महीनों से चला आ रहा विवाद सोमवार को ग्रामीणों की पहल पर हल कर लिया गया. पुराने आइबी परिसर में प्रभारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ओशीत मुर्मू की अध्यक्षता मे बैठक हुई. इसमे पहले से गठित मत्स्य समिति की समीक्षा की गयी. जिसमें सभी पक्षों की सहमति के बाद समिति में वास्तविक मछुआरों और पारंपरिक लाभुकों को शामिल कर लिया गया. इसमें पवन चौधरी, मनोज कुमार, शमीम अहमद, ओमप्रकाश राम, श्याम सुंदर चौधरी, कुमार सावन, बसंत सिंह, महेंद्र चौहान, नासिर अंसारी और सागर कुमार को सदस्यता प्रदान की गयी. पूर्व में ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि समिति का गठन बिना ग्रामसभा या स्थानीय जानकारी के किया गया. जिससे कई वर्षों से मछली पालन कर रहे वास्तविक ग्रामीणों को बाहर कर दिया गया था. शिकायत के बाद सहकारिता विभाग ने सभी पक्षों को आमने-सामने बैठा कर सहमति पूर्वक समाधान निकाला. बैठक में प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी ने समिति को आपसी सहयोग, पारदर्शिता और नियमबद्ध संचालन का निर्देश दिया. मौके पर व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज, सलाहकार कृष्णा कुमार कसेरा, अभिमन्यु प्रसाद, अवधेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. सरस्वती विद्या मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मई माह के विभिन्न कक्षाओं के श्रेष्ठ विद्यार्थी, अच्छा काम कर रहे विद्यालय के कर्मचारी, शैक्षिक वर्ग में श्रेष्ठ आचार्य व दीदी को उत्तम कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट देकर सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं को विभिन्न कक्षा में श्रेष्ठ छात्र चुनने का कार्य कक्षा के कक्षाचार्य द्वारा विभिन्न मानकों को आधार बनाकर चयनित किया गया़ इसमें भैया-बहनों की उपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियां, खेलकूद क्रियाकलाप, अन्य भैया-बहनों के प्रति व्यवहार, बोलने की कुशलता, नम्रता जैसे गुणों को एक मानक के तौर पर आधार बनाया गया था. मौके पर विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, ओंकार नाथ सहाय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है