पुलिस ने एनएच-99 पर बने गड्ढ़ों की करायी मरम्मत, दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
पुलिस ने एनएच-99 पर बने गड्ढ़ों की करायी मरम्मत, दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
बारियातू़ स्थानीय पुलिस की पहल पर रविवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर बने कई बड़े-छोटे गड्ढ़ों की मरम्मत करायी गयी. इन गड्ढ़ों के कारण अक्सर यहां छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त व क्षतिग्रस्त हो रहे थे. कई बार चालक और सवारियों को चोट भी आयी है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस ने इस मामले पर संजीगदी दिखायी है. रविवार की रात थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल यहां पहुंची. ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से गड्ढ़ों को साफ करवाकर स्टोन डस्ट भरवाया गया. देर रात तक चले इस कार्य में पुलिसकर्मी स्वयं मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर गड्ढ़ों के कारण आये दिन हादसे हो रहे थे. अंधेरे में खतरा और बढ़ जाता था. लोगों ने कहा कि आमतौर पर सड़क मरम्मत का कार्य विभाग की जिम्मेदारी होती है, पर विभाग को इस समस्या से कोई लेना-देना नहीं रह गया है. इससे दुर्घटनाओं पर निश्चित कमी आयेगी. प्रशासन अगर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करे, तो कई परेशानियां स्वतः दूर हो जायेंगी. लोगों ने इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया है.लोगों ने कहा कि गड्ढ़ों की मरम्मत से अब दुर्घटना की संभावना कम रहेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
