चंदवा के पियुष को मिला 12308वां रैंक
नीट यूजी परीक्षा-2025 का परीक्षाफल जारी हो चुका है.
चंदवा़ नीट यूजी परीक्षा-2025 का परीक्षाफल जारी हो चुका है. चंदवा के रहनेवाले पियुष गुप्ता पिता विनय विद्यार्थी ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है. पियुष को ऑल इंडिया में 12308वां रैक मिला है. वहीं, ओबीसी कैटेगरी में उसे 5268वां रैक मिला है. उसकी इस सफलता पर पिता विनय विद्यार्थी और मां सोनी देवी काफी खुश हैं. पियुष ने लातेहार जिले का नाम रोशन किया है. पियूष ने बताया कि इसके लिए उसने गोल इंस्टीच्यूट रांची और पटना से एक वर्ष की तैयारी की थी. 720 में से उसे 550 अंक मिले हैं. ज्ञात हो कि पियुष इस वर्ष इंटर विज्ञान की परीक्षा में जिला टॉपर बना है. उसी वक्त उसने कहा था कि नीट की परीक्षा में भी उसे सफलता मिलने का अनुमान है. इतना ही नहीं मैट्रिक की परीक्षा में भी पियुष प्रखंड टॉपर था. पियुष के माता-पिता मेन रोड में बुक स्टॉल संचालित करते है. माता-पिता ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. उनके पुत्र ने डॉक्टर बनने का सपना देखा था, यह पूरा होता दिख रहा है. अपने अथक प्रयास से उसने यह सफलता अर्जित की है. उसकी इस सफलता पर बड़ी संख्या में लोगों ने उसे बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
