अनियंत्रित सवारी गाड़ी पेड़ से टकरायी, एक की मौत, चार रेफर

थाना क्षेत्र के लुकुईया-चांपी- लोहरदगा मार्ग पर बुधवार की दोपहर अनियंत्रित सवारी वाहन पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना में वाहन पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये, एक सवार की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | May 21, 2025 11:13 PM

फोटो : 21 चांद 4 : दुर्घटनाग्रस्त वाहन. प्रतिनिधि . लुकुईया-लोहरदगा मार्ग पर डेढ़टंगवा घाटी में हुई दुर्घटना चंदवा. थाना क्षेत्र के लुकुईया-चांपी- लोहरदगा मार्ग पर बुधवार की दोपहर अनियंत्रित सवारी वाहन पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना में वाहन पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये, एक सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को चुरुवे (सेरेंदाग-लोहरदगा) से सवारी वाहन पर सवार लोग शादी समारोह में बारियातू प्रखंड के नचना टोली जा रहे थे. चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया लोहरदगा मार्ग पर डेढ़टंगवा घाटी में अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से जा टकराया. इस दुर्घटना में उक्त वाहन में सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. इलाज के क्रम में रामकेश्वर उरांव (45) की मौत हो गई. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल सुखराम लोहरा, जीतू, शाहदेव महतो व बुधन देवी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. बताते चलें कि उक्त घाटी में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है