पलामू और लातेहार सोशल मीडिया के प्रभारी नियुक्त

संजीव कुमार सिंह को लातेहार तथा कुमार प्रभाकर सिंह को पलामू जिला यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 1:40 AM

बरवाडीह : संजीव कुमार सिंह को लातेहार तथा कुमार प्रभाकर सिंह को पलामू जिला यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह जानकारी पलामू प्रमंडल के प्रभारी हिमांशु गुप्ता रिक्की ने दी है.

श्री रिक्की ने कहा कि पालामू और लातेहार के बनाये गये दोनों प्रभारी संगठन के नीति- सिद्धांतों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

वहीं संजीव कुमार सिंह व कुमार प्रभाकर सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्र की जनसमस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से रखने और उसे दूर करवाने का प्रयास किया जायेगा.

Posted by : Pritish Sahay