बारियातू प्रखंड में महिला कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित करने का आदेश
बारियातू प्रखंड में महिला कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित करने का आदेश
बालूमाथ़ लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने चल रहे विधानसभा सत्र में जिले के बालूमाथ में डिग्री कॉलेज तथा बारियातू प्रखंड में महिला डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला अजजा, अजा व पिछड़ा वर्ग बहुसंख्यक क्षेत्र है. मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां की युवतियां डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाती हैं. यही कारण है कि उच्च शिक्षा में बच्चियों का प्रतिशत काफी कम है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें बाहर जाना मजबूरी बन जाता है. विधायक ने बताया कि बारियातू प्रखंड पलामू व चतरा जिले की सीमा से लगे पांच प्रखंडों को भी छूता है. ऐसे में महिला डिग्री कॉलेज निर्माण से आसपास जिलों की बच्चियों को भी लाभ मिलेगा. जवाब में सरकार ने बारियातू प्रखंड में महिला महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित करने का आदेश स्वीकृत किया है. वहीं, बालूमाथ में सरकारी कॉलेज खोलने के लिए जमीन चिह्नित कर डीपीआर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है. यह कॉलेज तसतबार में खोला जायेगा. विधायक ने यह भी कहा कि बालूमाथ से शेरेगड़ा तक पथ निर्माण कार्य के लिए पूर्व में ही उन्होंने शून्यकाल में प्रश्न पूछा था. जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
